09 May 2024, 04:38:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp यूजर्स के लिए चेतावनी, रहें सावधान मंडरा रहा है डबल खतरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2020 12:42AM | Updated Date: Jul 17 2020 12:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

WhatsApp यूजर्स के लिए जारी किया है। आजकल ज्यादातर लोग एक दूसरे से कनैक्ट रहने के लिए मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, हाल ही में वॉट्सऐप से जुड़ी खबरों और अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन/फेक वर्जन के बारे में ट्वीट करके चेतावनी जारी की है। इस वर्जन से यूजर्स का डेटा चोरी होने के साथ ही अकाउंट बैन भी हो सकता है।

यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिहाज से किसी भी रूप में WhatsApp के मोडिफाइड या फर्जी ऐप का इस्तेमाल सही नहीं है। ऐसा करने से यूजर का डेटा खतरे में पड़ सकता है. अलर्ट में यह भी कहा गया है कि भले ही वॉट्सऐप के ये नकली वर्जन आकर्षक हों और इनका इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए हमेशा खतरनाक साबित हो सकता है।

फर्जी या डुप्लिकेट वॉट्सऐप यूज करने का एक खतरा यह भी है कि इसमें MITM के शिकार होने का डर रहता है। MITM का मतलब है मैन इन द मिडिल अटैक, जो कि आपके चैट या डेटा को चुराकर इसे बदल सकते हैं। वॉर्निंग में यह भी बताया गया कि वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन को कंपनी ने वेरिफाइ नहीं किया है। साथ ही अगर कोई यूजर इनका इस्तेमाल करता है, तो उसके वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इससे बचने का आसान तरीका है कि जब भी वॉट्सऐप डाउनलोड करें तो देख लें की यह ओरिजनल है या नहीं। अगर कोई आपको इसकी डुप्लिकेट ऐप यह कहते हुए डाउनलोड करने के लिए कहे कि उसमें ज्यादा फीचर्स हैं तो इस बात से सावधान रहें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »