03 Dec 2024, 08:03:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

मनी लॉन्ड्रिंग: ईडी के बुलावे पर नहीं पहुंचीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कहा- मेरी तबीयत खराब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2024 6:04PM | Updated Date: Jul 10 2024 6:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होने के लिए समन भेजा था। लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री इस पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर नहीं पहुंचीं। ईडी ने एक्ट्रेस को कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। 

38 वर्षीय श्रीलंकाई मूल की एक्ट्रेस से जांच एजेंसी इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि ठग सुकेश ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिविंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस जैकलीन को पहले से थी और इसमें उन्हें भी फायदा मिला था। ईडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने इस धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे से एक्ट्रेस को कई महंगे गिफ्ट दिए थे।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच में एजेंसी को कुछ 'नए' इनपुट मिले थे, जिसके चलते उन्होंने एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। जैकलीन की लीगल टीम ने ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और कहा कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण एक्ट्रेस पूछताछ के लिए नहीं आ सकेंगी। ईडी इस मामले में जल्द ही नया समन जारी कर सकती है।

जांच एजेंसी ने 2022 में दायर अपनी चार्जशीट में कहा था कि एक्ट्रेस को सुकेश की ठगी के बारे में सारी जानकारी थी लेकिन इसके बावजूद वो उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे गिफ्ट लेती रहीं। इस मामले में ईडी ने जैकलीन से करीब 5 बार पूछताछ की है। लेकिन अभिनेत्री ने हमेशा कहा है कि वह निर्दोष हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

जैकलीन भले ही सुकेश से अपने रिश्ते को नकारती रहीं हों, लेकिन सुकेश जेल में रहने के बावजूद एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकता है। वह जेल से कई लेटर लिख चुका है। हाल ही में लिखे अपने लेटर में सुकेश ने जैकलीन के आने वाले बर्थडे के लिए उन्हें बधाई दी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »