मुंबई। फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की किस्मत बुलंदियों पर हैं. अभिनेता के हाथों में इस समय कई बड़ी फिल्में हैं. वहीं इस लिस्ट में एक और पिक्चर जुड़ गई है. जिसका नाम तो अबतक सामने नहीं आया है, लेकिन ‘चंदू चैंपियन’ बनाने वाले डायरेक्टर ही कार्तिक के साथ एक और बड़ी पिक्चर करने की तैयारी में हैं. खैर, अभी बात ‘चंदू चैंपियन’ की नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन के मच अवेटेड प्रोजेक्ट ‘भूल भुलैया 3’ की हो रही है. बीते दिनों खबरें आईं थी कि, इसके तीसरे पार्ट में विद्या बालन की फिर से एंट्री हो गई है. हालांकि, तब तक कुछ भी कंफर्म नहीं था. लेकिन अब ये फाइनल हो गया है.
अभिनेता कार्तिक ने स्वंय ‘मंजुलिका’ (विद्या बालन) का स्वागत किया है. विद्या बालन ने ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार संग काम किया था. लेकिन दूसरे पार्ट में वो नजर नहीं आईं. एक्ट्रेस की जगह तब्बू को साइन कर लिया गया था. लेकिन बात नहीं बनीं. तीसरे पार्ट का ऐलान हुआ तो हर कोई विद्या बालन की वापसी की बात करने लगा. ऐसे में मेकर्स ने बिना देरी किए पुरानी वाली ‘मुंजलिका’ की एंट्री करा दी.
कार्तिक आर्यन की जो अपकमिंग फिल्में हैं, उसमें ‘भूल भुलैया 3’ भी शामिल है. पिछले पार्ट में कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में नजर आए थे. उनकी पिक्चर ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया, जब कोई भी फिल्म चल नहीं पा रही थी. लेकिन ‘भूल भुलैया 3’ और भी बड़ी होने वाली है. उसकी वजह है कि, विद्या बालन की पिक्चर में एंट्री हो चुकी है. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने अंदाज में उनका वेलकम किया.