भारतीय क्रिकेट टीम के हाथ बीते दिन निराशा लगी। भारत की हार ने हर किसी को मायूस कर दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से बस एक कदम दूर रह गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी। मैच भले ही भारत हार गया, लेकिन इस मैच को देखने के लिए आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ मैच देखने पहुंचे थे। शाहरुख खान की पत्नी गौरी, तीनों बच्चे, अबराम, सुहाना और आर्यन खान नजर आए। अबराम के कई क्यूट मोमेंट भी कैप्चर हुए हैं। एक वीडियो तो काफी क्यूट है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों साथ में मैच देखने पहुंचे थे। दीपिका के पेरेंट्स और बहन भी दिखाई दिए। शाहरुख खान के परिवार की तरह ही दीपिका पादुकोण का परिवार भी भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाते नजर आया। इस दौरान का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम पर प्यार लुटा रही हैं। वीडियो में दीपिका पादुकोण अबराम के गाल खींचते और उन्हें किस करते नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो में सुहाना खान और रणवीर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं। रणवीर सुहाना को गले लगाते हैं। वीडियो में दीपिका की शाहरुख खान के बच्चों के साथ खास बॉन्ड देखने को मिल रही है।
भारत की हार ने न सिर्फ देशवासियों और खिलाड़ियों को मायूस किया, बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी निराश किया। इसी कड़ी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अबराम का एक और वीडियो सामने आया है। दोनों कार में बैठकर जाते दिख रहे हैं। दोनों काफी उदास नजर आ रहे हैं। पीछे की सीट पर बैठे अबराम मायूस और निराश दिखे। वहीं आर्यन खान का तो चेहरा ही लटका रहा। वो उदासी में अपना चेहरा हाथ से कवर किए नजर आए।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप फाइनल में भारत को पछाड़ दिया और छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 240 रनों का लक्ष्य दिया। वैसे भारतीय गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर कम स्कोर का बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से खेलते हुए जीत दर्ज की। ट्रैविस माइकल हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच मजबूत साझेदारी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच जीत लिया। फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया।