29 Mar 2024, 15:33:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

दूसरे वीकेंड में 'पठान' की ब्‍लॉकबस्‍टर कमाई, 12 दिनों में KGF 2 की बादशाहत पर डाका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 6 2023 3:24PM | Updated Date: Feb 6 2023 3:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शाहरुख खान स्‍टारर 'पठान' अपने दूसरे वीकेंड में रविवार को एक बार फिर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई है। इसी के साथ 'पठान' हिंदी वर्जन में 12 दिनों में ही 400 करोड़ क्‍लब का हिस्‍सा बन गई है। रिलीज के 12वें दिन इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में 26.37 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। जबकि तमिल और तेलुगू मिलाकर फिल्‍म ने 27.33 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। 12 दिनों में हिंदी में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 410.13 करोड़ रुपये है। अपने दूसरे वीकेंड में सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्‍म ने बंपर 61.62 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है।

यशराज फिल्‍म्‍स के स्‍पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी के तहत बनी 'पठान' मूल रूप से हिंदी में बनी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म पहले ही बन चुकी थी। अब 410 करोड़ रुपये के कलेक्‍शन के साथ इसने भारत में हिंदी वर्जन में 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' और 'बाहुबली 2' को भी टक्‍कर दे दी है। यश की KGF 2 ने हिंदी वर्जन से देश में लाइफटाइम 427.49 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। जबकि 2017 में रिलीज प्रभास की 'बाहुबली 2' ने हिंदी वर्जन से देश में 510.56 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्‍शन किया। 'पठान' जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा अगर ये अपने तीसरे वीकेंड तक 'बाहुबली 2' को पछाड़कर देश में हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन जाए।

देश में अभी भी 'पठान' की सबसे ज्‍यादा कमाई मुंबई, दिल्‍ली-एनसीआर, बेंगलुरु और हैदराबाद सर्किट से हो रही है। अकेले मुंबई से इस फिल्‍म ने रविवार तक 100 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि, KGF 2 मुंबई में इस आंकड़े को जरा जल्‍दी पार कर गई थी। लेकिन यह भी सच है कि 'केजीएफ 2' की लाइफटाइम कमाई से 'पठान' अब ज्‍यादा दूर नहीं है।

दिन                            तारीख                  हिंदी में कमाई

बुधवार, पहला दिन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये

गुरुवार, दूसरा दिन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये

शुक्रवार, तीसरा दिन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये

शनिवार, चौथा दिन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये

रविवार, पांचवां दिन 29 जनवरी 2023 58 करोड़ रुपये

सोमवार, छठा दिन 30 जनवरी 2023 25 करोड़ रुपये

मंगलवार, सातवां दिन 31 जनवरी 2023 21 करोड़ रुपये

बुधवार, आठवां दिन 01 फरवरी 2023 17.50 करोड़ रुपये

गुरुवार, नौवां दिन 02 फरवरी 2023 15.00 करोड़ रुपये

शुक्रवार, दसवां दिन 03 फरवरी 2023 13.00 करोड़ रुपये

शनिवार, ग्यारहवां दिन 04 फरवरी 2023 22.25 करोड़ रुपये

र‍व‍िवार, बारहवां दिन 05 फरवरी 2023 26.37 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 410.13 करोड़ रुपये

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्‍म 'पठान' सिर्फ देश में ही नहीं, बल्‍क‍ि वर्ल्‍डवाइड बिजनस में भी हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है। 'पठान' ने दुनियाभर में हिंदी वर्जन से करीब 806 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। जबकि इससे पहले हिंदी में वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई का रेकॉर्ड 'बाहुबली 2' के नाम था। एसएस राजामौली के डायरेक्‍शन में बनी 'बाहुबली 2' ने 802 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्‍शन किया था। 'पठान' अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और ऐसा लग रहा है कि यह फिल्‍म हिंदी वर्जन से वर्ल्‍डवाइड 900-1000 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनस आसानी से कर लेगी।

'पठान' से शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर चार साल वापसी की है। यह फिल्‍म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए एक जश्‍न की तरह। देश के साथ ही विदेशों में भी फैंस शाहरुख के रॉ एजेंट अवतार को देखने के लिए क्रेजी हैं। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्‍म ने 12 दिनों में 830 करोड़ रुपये से अध‍िक का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन कर लिया है। इसी के साथ रविवार को 'पठान' ने सिर्फ विदेशी बाजार में भी 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »