मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आने वाली फिल्म बार्डर 2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। जे.पी दत्ता के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म बार्डर वर्ष 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म 'बॉर्डर' में सन्नी देओल,अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी,जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, राखी, तब्बू समेत कई कलाकार नजर आये थे।फिल्म बार्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगी और निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं।
सन्नी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की घोषणा के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज की जानकारी शेयर करते हुए कहा है, 'सनी देओल, जेपी दत्ता, भूषणा कुमार ने फिल्म बॉर्डर 2 की घोषणा कर दी है, जो 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है।