दिल्ली के आईटीओ इलाके में इनकम टैक्स की ऑफिस में आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे फ्लोर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में फायर डिपार्टमेंट को फोन किया गया, जिसके बाद मौके पर आग बुझाने वाली 21 गाड़ियां पहुंच गईं। फिलहाल फायर विभाग की गाड़ियां और कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं। इनकम टैक्स का ये ऑफिस आईटीओ इलाके के सीआर बिल्डिंग में मौजूद है।आग इतनी भयानक थी कि आसपास के कमरों के लोगों को घुटन महसूस होने लगी। लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, समय रहते लोग वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए।
आग लगने की जानकारी फायर कर्मियों को दोपहर करीब ढाई बजे मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। आग की जानकारी मिलते ही फायरकर्मियों के साथ मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। दरअसल, बिल्डिंग में आग लगने से अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया था। आग के डर से बिल्डिंग के अंदर मौजूद लोग छज्जे पर आ गए। मौके पर मौजूद फायरकर्मियों ने उन्हें सीढ़ी की मदद से बिल्डिंग से सुरक्षित नीचे उतारा।