29 Apr 2024, 10:14:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Corporate

RBI ने Paytm को दिया बड़ा झटका, 29 फरवरी के बाद बैंकिंग, वॉलेट सर्विस सब बंद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2024 9:04PM | Updated Date: Jan 31 2024 9:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पेटीएम के लिए एक बुरी खबर आई है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई सारी पाबंदियां लगा दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 29 फरवरी के बाद नई डिपॉजिट एक्सेप्ट करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर बैन लगा दिया है. इससे अब यूजर्स बैंकिंग और वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. केंद्रीय बैंक ने अपने आदेश में कहा है कि 11 मार्च के बाद कंपनी नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगी. इस आदेश का लाखों यूजर्स पर सीधा असर पड़ने जा रहा है. 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी डिपॉजिट, क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी.
 
RBI ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोई अन्य बैंकिंग सेवाएं, जैसे फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाएं), बीबीपीओयू और यूपीआई सर्विस 29 फरवरी के बाद बैंक द्वारा प्रदान नहीं की जानी चाहिए. केंद्रीय बैंक ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी 2024 से पहले समाप्त करने का भी आदेश दिया है. आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल खातों का निपटान करने का निर्देश दिया है और उसके बाद किसी भी अन्य लेनदेन पर रोक लगाने को कहा है. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सर्विसेज को बैन करने का फैसला कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट में कमी पाए जाने के आधार पर लिया है. बैंक का कहना है कि कंपनी द्वारा पेश की जा रही जानकारी में अनियमितता पाई गई है. बैंक ने अपने आदेश में यह स्पष्ट नहीं कहा है कि यह बैन कब तक जारी रहने वाला है. इससे यह स्पष्ट होता है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के यूजर एक महीने के बाद सर्विस का फायदा नहीं उठा सकेंगे.
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »