नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। यह कंपनी कॉफी ब्रेक और पान पसंद टॉफी समेत कई प्रोडक्ट बेचती है। 82 साल पुरानी ये कंपनी पिछले कुछ समय से आर्थिक समस्या से जूझ रही थी। ऐसे में कंपनी ने रिलायंस कंज्यूमर (Reliance Consumer) के साथ समझौता किया है। इससे पहले मुकेश अंबानी की कंपनी ने कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कैम्पा को खरीदा था।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) ने रावलगांव शुगर कंपनी (Ravalgaon Sugar) के कनफेक्शनरी बिजनस को खरीदा है। इसे खरीदने ने के लिए 27 करोड़ रुपये में डील पूरी हुई है। इस डील में ट्रेडमार्क्स, रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी के पास आ चुके हैं।
पान पसंद (Paan Pasand) बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील के बारे में जानकारी दी है। इस कंपनी की स्थापना कारोबारी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगांव गांव में की थी। 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव नाम से टॉफी बनाना शुरू किया था। अभी इस कंपनी के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चोको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं।
बिजनेस टुडे के मुताबिक, रावलगांव शुगर कंपनी मौजूदा समय में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कम्पटीशन बढ़ने से बाजार में हिस्सेदारी खो दी है। साथ ही प्रभावी तरीके से काम करने की क्षमता के बिना कच्चे माल, ऊर्जा और श्रम की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के प्रॉफिट पर असर हुआ है। वहीं कंपनी ने अभी तक अपने प्रोडक्ट के दाम में इजाफा नहीं किया है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपना उपभोक्ता पैकेज्ड सामान ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' लॉन्च किया था। जबकि इससे पहले रिलायंस की इस कंपनी ने कैम्पा को खरीदा था।