27 Jul 2024, 16:40:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जारी है अडानी का तूफान, एक घंटे में कमाए 77 हजार करोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2023 2:42PM | Updated Date: Dec 6 2023 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रही है। अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस के शेयर में 16 फीसदी की बढ़ोतरी है। अडानी इंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट एसईजेड के शेयरों में 6 से 7 फीसदी का इजाफा है। खास बात तो ये है कि अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में मात्र एक घंटे में 77 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। जिसकी वजह से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 14.65 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।

इस बीच, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडानी पॉवर, एनडीटीवी, अडानी विल्मर और अंबुजा सीमेंट्स में 13 फीसदी से 1।2 फीसदी देखने को मिली। एकमात्र एसीसी लिमिटेड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 1।93 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला,जो कि उनका एक दिन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मंगलवार को सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप से थोड़ा कम रहा था।

यह तेजी हिंदी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से शुरू हुई है। उसके बाद ब्लूमबर्ग की उस रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को बड़ी राहत दी जिसमें यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएफसी) के अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोप प्रासंगिक नहीं थे। अमेरिकी एजेंसी ने हाल ही में श्रीलंका में ग्रुप के बंदरगाह कारोबार के लिए 553 डॉलर की फंडिंग की घोषणा की थी।

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार आज नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 239.73 अंकों की तेजी के साथ 69,535.87 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 69,673.83 अंकों पर आ गया। अगर बाजार में इसी तरह की तेजी जारी रही तो सेंसेक्स कुछ दिनों में 70 हजार के लेवल को पार कर जाएगा। नेशरल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 21 हजार अंकों के करीब पहुंचा। मौजूदा समय में निफ्टी 43.90 अंकों की तेजी के साथ 20,899 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 20,958.65 अंकों के साथ नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »