बीते दिन 5 दिसबंर को कोलकाता में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस इवेंट में सलमान खान अनिल कपूर, महेश भट्ट, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। इवेंट के उद्घाटन समारोह में ममता बनर्जी ने 'बांग्लार माटी बांग्लार जल' गाना गाया। इसके बाद सलमान खान ने दीप जलाकर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत की। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हालांकि इस इवेंट का एक वीडियो ऐसा है, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में ममता बनर्जी- सलमान खान के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते है कि ममता बनर्जी मंच पर सलमान के साथ इस साल की फिल्मों के म्यूजिक पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में ममता बनर्जी और सलमान खान के अलावा स्टेज पर मौजूद महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद हैं, जो बगल में थिरकते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, सौरव गांगुली उनके बगल में ताली बजाते दिखाई दे रहे हैं। ममता बनर्जी का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है। फैंस इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि 5 दिसंबर से शुरू होने वाला कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 12 दिसंबर तक चलने वाला है। उद्घाटन समारोह कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर सलमान खान का स्वागत सिंगर और राजनेता बाबुल सुप्रिया ने किया। वहीं समलान खान को इस इवेंट के दौरान CM ममता बनर्जी के द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी मशहूर हस्तियों को मंच पर ट्रॉफी के तौर पर एक-एक स्मृति चिन्ह भी मिला। जिसे बंगाली एक्टर देव अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद इस साल की सिग्नेचर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई।