देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 को खरीदने का आज सबसे शानदार मौका है। या यूं कहा जाए कि इस स्कूटर को आज नहीं खरीदा तो शायद बाद में पछताना पड़ जाए। दरअसल, ओला S1 पर चल रहे शानदार ऑफर का आज आखिरी दिन है। जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में इजाफा हो जाएगा। लेटेस्ट ऑफर के चलते ओला S1 स्कूटर को महज 61,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए है। वहीं, S1 प्रो को 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,39,999 रुपए है।
कंपनी के इस ऑफर के मुताबिक, ये ऑफर नो कॉस्ट EMI पर 2,199 रुपए प्रति माह और 5.99% की ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने स्टूडेंट्स और कॉर्पोरेट के लिए एक स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। इसके तहत S1 पर 3000 रुपए और S1 प्रो पर 5000 रुपए की एडिशन छूट भी मिलेगी। कंपनी S1 प्रो पर 10000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। कुल मिलाकर आज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर आपका जैकपॉट लग सकता है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश का नंबर-1 मॉडल है।
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास उसका वैलिड ID होना चाहिए। ठीक इसी तरह, एम्पलॉई के पास कॉर्पोरेट ID कार्ड होना चाहिए। इन ID के साथ स्टूडेंट या एम्पलॉई को ओला एक्सपीरियंस सेंटर जाना होगा। यहां पर ओला की टीम द्वारा आपको ऑफर से जुड़ी सभी बातों के बारे में बताया जाएगा। ओला ने अपना सब्सक्रिप्शन प्लान भी शुरू किया है। इन प्लान के नाम ओला केयर और ओला केयर+ है। ये सब्सक्रिप्शन-बेस्ड प्लान हैं, जिनकी कीमत 1,999 रुपए और 2,999 रुपए है।
ओला S1 प्रो कंपनी के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे 12 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ये 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक है। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है। भारतीय बाजार में ओला S1 प्रो का मुकाबला एथर 450X, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होता है।