29 Mar 2024, 19:29:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Hyundai Creta नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगा सकते हैं दांव, बेस वेरिएंट में भी मिलते हैं 6 एयरबैग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2023 3:30PM | Updated Date: Jan 18 2023 3:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है। इसे सीधी टक्कर किआ सेल्टोस से मिलती है। सी-सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा है और दूसरे नंबर पर सेल्टोस है। ऐसे में जिन लोगों को हुंडई क्रेटा का डिजाइन या उसके फीचर पसंद नहीं आते हैं, उनके लिए सेल्टोस ऑप्शन हो सकती है। किआ सेल्टोस की कीमत 10।69 लाख रुपये से 19।15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह 5 सीटर एसयूवी है।

सेल्टोस में 10।25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 8-इंच का हेडअप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, रिमोट इंजन स्टार्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।  कार में सेफ्टी का काफी ख्याल रखा गया है। इसके बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग मिलते हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर्स भी आते हैं।

सेल्टोस में तीन इंजन मिलते हैं। इसका 1।5 लीटर पेट्रोल इंजन 115पीएस और 144एनएम आउटपुट देता है, 1।4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140पीएस और 242एनएम आउटपुट देता है जबकि 1।5-लीटर डीजल इंजन 115पीएस और 250एनएम आउटपुट देता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर, सीवीटी, 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन मिलता है। किया सेल्टोस के माइलेज की बात करें तो इसका डीजल मैनुअल वेरिएंट 20।8 किलोमीटर, डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट 17।8 किलोमीटर, पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 16।8 किलोमीटर और पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट 16।8 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »