28 Mar 2024, 21:32:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

उड़ते विमान में अचानक लग गई आग, जलता हुआ मलबा आसमान से गिरने लगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2022 12:55PM | Updated Date: Sep 23 2022 12:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिका । विमानों में खराबी और उनकी दुर्घटना के वीडियो दुनियाभर से सामने आते रहते हैं हाल ही में एक विमान से ऐसा कुछ दृश्य देखने को मिला जिसे देखकर देखने वालों के होश उड़ गए यह सब तब हुआ जब विमान ने उड़ान भरी और अचानक उसमें आग लग गई हालत यह हो गई कि विमान के नीचे से जलते हुए मलबे आसमान में गिरने लगे किसी तरह आखिरकार विमान की आपातकाल लैंडिंग कराई गई। दरअसल, यह घटना अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट से जुड़ी है अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट थी, जो नेवार्क से ब्राजील के साओ पाउलो जा रही थी जैसे ही इसने उड़ान भरी, थोड़ी ही देर में भयानक दृश्य दिखाई देने लगा विमान के पिछले हिस्से से आग की चिंगारी निकलने लगी और धीरे-धीरे यह बढ़ती ही गई यहां तक कि जलते हुए मलबे दिखाई देने लगे ये मलबे आसमान में गिरने लगे। 
 
इसके बाद पायलट ने काफी जबरदस्त सूझबूझ का परिचय दिया और तत्काल टीम को सूचित कर दिया इधर पायलट ने अटलांटिक महासागर के ऊपर होल्डिंग पैटर्न को अपनाया और वहीं कई बार चक्कर लगाते रहे, ताकि विमान का ज्यादातर फ्यूल खत्म हो जाए ऐसा इसलिए ताकि अगर क्रैश लैंडिंग भी होती है तो एक बड़े हादसे की कम संभावना होगी। इसके बाद उड़ान के करीब डेढ़ घंटे के बाद पायलट ने नेवार्क हवाई अड्डे पर विमान वापस उतारा हालांकि यह भी बताया गया कि कुछ ही समय में आग अपने आप शांत हो गई थी अगर यह आग शांत नहीं होती तो शायद बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। क्योंकि इस विमान में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे बताया जा रहा है कि यह आग शायद किसी शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
 
फिलहाल इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं बताया जा रहा है कि इस एयरलाइंस के तमाम विमान काफी पुराने हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर विमान का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है वीडियो में दिख रहा है कि विमान के एक पंख से चिंगारी निकल रही है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »