29 Mar 2024, 06:43:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

विदाई के 1 घंटे बाद ही दुल्हन-दूल्हे समेत वापस लौटी बारात, कारण जानकर ससुराली रह गए हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2021 6:48PM | Updated Date: Jul 21 2021 6:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिमला: विदाई के एक घंटे बाद अगर कोई दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बारात वापस ससुराल पहुंच जाएं हैरान हो जाना स्वभाविक है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में ऐसा ही एक दिलचस्प मामला सामने आया है. जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले के रोपा गांव में शादी हो रही थी. विवाह (Wedding) के बाद रीति-रिवाजों के साथ दुल्हन-दूल्हे विदा कर दिया गया. चूंकि शाम हो चुकी थी. इसलिए दुल्हन के जाने के बाद घर के लोग सामान समेटने में जुट गए. अभी बारात गए हुए एक घंटा भी नहीं हुआ था कि तभी हड़कंप मच गया.

दरअसल दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बारात फिर से ससुराल वापस आ गई थी. अचानक पूरी रात को वापस आए देखकर ससुराली कुछ समझ नहीं पाए. उन्हें लगा कि कुछ अपशकुन होने जा रहा है. उन्हें परेशान देखकर बारातियों ने उन्हें पूरी बात बताई. जिसके बाद उनकी जान में जान आई और उन्होंने फिर से बारात की आवभगत की.

हालांकि इस आकस्मिक स्थिति की वजह से उनके इंतजाम अधूरे पड़ गए. लेकिन गांव-समाज के लोगों ने इस स्थिति से निपटने में उनकी मदद की. किसी ने उन्हें बारातियों को सुलाने के लिए चारपाई दी तो किसी ने गद्दे और दूसरे कपड़े दिए. जिसके चलते ससुराल के लोग अचानक आई इस स्थिति को हैंडल करने में कामयाब रहे.

दूल्हे ने बताया कि शाम के समय जब बारात ससुराल से विदा हुई तो रास्त में बल्ह के पास पहाड़ी से भूस्खलन हो गया था. जिसके वजह से पूरी सड़क बंद हो गई. उसी दौरान मौसम भी खराब हो गया और बारिश होने लगी. इसकी वजह से राहत कार्य शुरू नहीं हो पाया. अंधेरा घिरने और बारिश की वजह से जब बारातियों को और कुछ रास्ता नहीं सूझा तो मजबूरी में फिर से ससुराल वापस लौटने का फैसला लिया गया.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »