25 Apr 2024, 10:00:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

किसान ने इलाज कराने के लिए लिया था 2 लाख रुपये का उधार, चूहों ने कुतर डाले सारे नोट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2021 12:01AM | Updated Date: Jul 19 2021 12:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेलंगाना (Telangana) के एक शख्स को चूहों ने 2 लाख की चपत लगा दी. महबूबाबाद जिले के रहने वाले रहने वाले एक किसान ने 2 लाख रुपये घर में छुपाकर रखे थे, जो चूहों के हाथ लग गए. फिर क्या, चूहों ने सारे पैसे कुतर डाले. जानकारी के मुताबिक, महबूबाबाद मंडल स्थित इंदिरानगर तांडा के रहने वाले भूकया रेड्या नाइक सब्जी बेचकर अपना गुजारा करते थे.

पेट में गांठ होने की वजह से रेड्या की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी, जिसके बाद डॉक्टर ने रेड्या को ऑपरेशन कराने के लिए कहा था. डॉक्टर ने इलाज के लिए करीब 4 लाख रुपए खर्च होने की बात कही थी. रेड्या ने 2 लाख रुपयें किसी से उधार लिए थे, जिसमें सभी नोट 500 रुपए के थे. जबकि बाकी के 2 लाख रुपये उन्होंने अपनी कमाई और इधर उधर से इकट्ठे किए थे.

चोरी के डर से रेड्या ने दोनों रकम को अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनको चूना कोई और नहीं बल्कि चूहे लगा देंगे. रेड्या ने तीन चार दिन बाद जब रुपये निकाल कर देखे तो उनके होश ही उड़ गए. उन्होंने पाया कि उधार लिए हुए 2 लाख रुपये के सभी नोटों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया. ये दृश्य देखते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई.

इसके बाद, रेड्या ने रुपयों को लेकर कई बैंकों के चक्कर लगाए, लेकिन सभी ने नोटों को बदलने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने फिर मीडिया से मदद की गुहार लगाई. मीडिया में खबर को देख राज्य सरकार मदद के लिए सामने आई. जनजातीय, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने अधिकारियों को रेड्या नाइक के घर भेजकर रुपयों की नंबर की जांच करके उनकी मदद करने का आदेश दिया. मंत्री ने कहा कि किसान को पैसे के नुकसान या उनकी बीमारी से निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »