19 Apr 2024, 15:04:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

युवती ने फोनकर दोस्त से मंगाया राशन, प्रेम-प्रसंग के शक में लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2020 11:38AM | Updated Date: Jun 10 2020 11:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में आज राशन लेकर गांव में पहुंचे दो युवकों और एक युवती को प्रेम संबंध होने का आरोप लगाकर पेड़ से बांधकर पीटा गया। सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के नगर निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि 19 वर्षीय बोरली निवासी आदिवासी युवती पूर्व में सेंधवा में अध्ययनरत थी। आज उसे और उसके परिवार को राशन की आवश्यकता पड़ने पर उसने सेंधवा निवासी सहपाठी सागर सोनी को फोन लगा कर आवश्यक वस्तुओं को लाने के लिए कहा। इस पर सेंधवा के सुदामा कालोनी निवासी सागर सोनी तथा उसका मित्र भरत जाधव गांव में पहुंचे। 

उन्होंने कोरोनावायरस के लॉकडाउन के चलते गांव के बाहर ही खड़े रहना श्रेयस्कर समझा और उन्होंने युवती को सामान ले जाने के लिये फोन लगाया। सामान लेने पहुंची युवती पर ग्रामीणों को शंका हो गई कि वह उन लड़कों से प्रेम प्रसंग के चलते मिलने आई है। ग्रामीणों ने उसे युवकों के साथ पकड़ लिया तथा पेड़ से बांध दिया। इस दौरान युवती का परिचित सागर सोनी वहां से भाग निकला तथा सेंधवा पहुंचा। ग्रामीणों ने युवक तथा युवती को जमकर पीटा तथा करीब 4 घण्टों तक बांधे रखा। उनका आरोप था कि आदिवासी युवती और आकाश सोनी में प्रेम प्रसंग है, और चूंकि वह अन्य जाति का है इसलिए यह संबंध स्वीकार नहीं था।

इसी बीच सागर सोनी द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर डायल-100 वहां पहुंची तथा उन्होंने दोनों को बंधन मुक्त कराया। परिहार ने बताया कि इसके बाद कुछ लोगों ने जबरन दोनों को बांधकर फोटो और वीडियों भी शूट किए। परिहार ने बताया कि लड़की के शिकायती आवेदन पर सिलदार उसके पुत्र सुरेश, लालचंद तथा अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। युवती तथा भरत जाधव को सिविल अस्पताल सेंधवा में इलाज कराया गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »