24 Apr 2024, 12:17:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

मरे हुए पिता को भेजती थी मैसेज, एक दिन अचानक आया रिप्लाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2020 11:43AM | Updated Date: May 23 2020 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिका के अर्कांसस में रहने वाली एक महिला चार साल पहले अपने पिता को खो चुकी थी, लेकिन वो उन्हें हमेशा याद रखने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर हर दिन एक मैसेज भेजती थी। महिला ने चार साल तक ऐसा करती रही, जिसके बाद एक दिन अचानक उसके पिता के मोबाइल नंबर से उसके पास जवाब आया, जिसे देख वो भी हैरान रह गई। 24 अक्तूबर को 23 वर्षीय चैस्टटी पैटरसन के पिता की चौथी बरसी थी। हर दिन की तरह उसने उस दिन भी अपने मृत पिता के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया। मैसेज में उन्होंने लिखा, 'हेलो डैड, ये मैं हूं। कल का दिन फिर से बहुत मुश्किल भरा होने वाला है।

चैस्टटी ने एक  बेहद लंबा-चौड़ा मैसेज अपने पिता को किया था, जिसमें उन्होंने अपने ग्रेजुएशन और कैंसर से उबरने का भी जिक्र किया था। पर हर बार की तरह इस बार भी उन्हें यही लगा था की कोई जबाब नहीं आएगा और तभी  उनके मृत पिता के नंबर से उनके मैसेज का रिप्लाई आया, जो बेहद ही आश्चर्यजनक और भावुक करने वाला था।

चैस्टटी के मैसेज का जो रिप्लाई आया, उसमें लिखा था 'हाय स्वीटहार्ट, मैं आपका पिता नहीं हूं, लेकिन पिछले चार साल में आपने जो भी मैसेज भेजे, वो सब मुझे मिले। मेरा नाम ब्रैड है और अगस्त 2014 में एक कार दुर्घटना में मैंने अपनी बेटी को खो किया था। आपके भेजे गए मैसेज मुझे जिंदा रखते हैं। जब भी आप मैसेज करती हैं, तो मुझे लगता है कि यह भगवान का भेजा हुआ एक संदेश है।'

ब्रैड ने अपने रिप्लाई मैसेज में आगे लिखा है, 'मैं सालों से आपके मैसेज पढ़ रहा हूं। मैंने आपको आगे बढ़ते हुए देखा है। मैं आपके मैसेज का सालों पहले ही रिप्लाई करना चाहता था, लेकिन मैं आपका दिल तोड़ना नहीं चाहता था। आप एक असाधारण महिला हैं और मैं आशा करता हूं अगर आज मेरी बेटी होती तो बिल्कुल आपकी तरह ही होती। हर दिन अपडेट्स देने के लिए आपका शुक्रिया।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »