19 Apr 2024, 18:04:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अनोखा होटल जहाँ मोक्ष प्राप्ति के लिए दूर-दूर से मरने के लिए आते है लोग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2020 12:26PM | Updated Date: May 20 2020 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

माना जाता हैं कि मनुष्य के इस जीवन के बाद एक नया जीवन होता हैं। ऐसे में लोगों को मोक्ष प्राप्ति की चाहत होती हैं और इसके लिए वे कई पूजा करते हैं तो कोई पवित्र गंगा में डुबकी लगाता हैं। लेकिन क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना हैं जहाँ पर लोग दूर-दूर से मरने के लिए आते है ताकि उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो सकें। हम बात कर रहे हैं वाराणसी में ‘काशी लाभ मुक्ति भवन’ के बारे में।

यहां हर साल अनेक लोग आते हैं। जाड़े के समय में यहां आने वालों की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि इस समय ज्यादा लोग मरते हैं। गर्मियों में यहां आने वालों की संख्या घट जाती है। यहां रहने वाले पुजारी तरह तरह के रिवाजों और कर्मकांडों से मरने वालों को शांति से इस धरती को छोड़ने में मदद करते हैं।

यहां केवल मौत के करीब के वे लोग जाते हैं जो या तो लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त हैं या जो लोग महसूस करते हैं कि वे मरने वाले हैं। स्वस्थ लोगों को यहां रहने की इजाज़त नहीं है। मौत के करीब के लोग मुक्ति भवन आ सकते हैं और यहां केवल दो सप्ताह तक ही रह सकते हैं। अगर दो सप्ताह के भीतर उस व्यक्ति की मौत नहीं होती है तो उसे मुक्ति भवन छोड़ना होता है और दूसरे को जगह देनी होती है।

मुक्ति भवन में 12 कमरे, एक छोटा सा मंदिर और पुजारी हैं। इसके साथ ही यहां आने वाले मेहमानों की सुविधा के लिए सारी सुविधाएं हैं। इस हॉस्टल के मैनेजर भैरव नाथ शुक्ला पिछले 44 सालों से यहां के इंचार्ज हैं और यहां आकर मरने वालों की आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। भैरव नाथ यहां अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और वह हॉस्टल में लोगों को सुविधाओं के साथ मरने देते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »