24 Apr 2024, 17:52:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

आखिर वियतनाम में कोरोना से एक भी मौत नही हुई, ये है बड़ी सच्चाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2020 11:08AM | Updated Date: May 19 2020 11:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हनोई चीन के पड़ोसी देश वियतनाम में कोरोना वायरस पर काबू पाने की सफलता की हर तरफ तारीफ की जा रही। चीन के साथ लम्बी सीमा और 9.7 करोड़ की जनसंख्या होने के बावजूद वियतनाम में कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 314 मामले सामने आये वही, यहां एक भी मौते कोरोना से नही हुई है। 

वियतनाम में कम्युनिस्ट ट्रांसमिशन का मामले आए एक महीने से अधिक हो चुका है और पाबंदिया पहले ही हटाई जा चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि दूसरे देश के विपरीत वियतनाम ने बड़े पैमाने पर संक्रमण और मौतों को देखते हुए जल्दी कदम उठाए और उसी का नतीजा है कि यह पार्टनरशिप फ़ॉर हेल्थ एडवांसमेंट के डॉक्टर टॉड पोलक कहते है, जब दूसरे देशो में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा था, तो वियतनाम ने इसकी रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए। 

पोलक ने बताया कि जब चीन के वुहान में 23 जनवरी को सिर्फ दो मौते हुई थी, तभी वियतनाम जी सरकार इस जानलेवा वायरस से मुकाबला करने के तैयार हो रहा था। वियतनाम ने जिन कदमो को पहले उठाया, उसे लागू करने में कई देश मे कई महीने लग गए। वह आगे बताते है की वुहान में मामले आने के बाद वियतनाम ने ट्रैवल बैन लगा दिया और साथ ही चीन के साथ लगती हुई सीमा भी सील कर दी। वियतनाम का यह कदम सहरानीय है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »