25 Apr 2024, 17:18:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सेंट्रल सेनेगल में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2023 8:19PM | Updated Date: Jan 8 2023 8:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सेंट्रल सेनेगल के कैफरीन शहर में भीषण सड़क हादसे की खबर है जिसमें दो बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सैल ने बताया कि इस हादसे पर राष्ट्रीय शोक सोमवार से शुरू होगा। उन्होंने सोमवार से तीन दिनों के शोक की घोषणा की और कहा कि वह सड़क सुरक्षा उपायों पर चर्चा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी परिषद का आयोजन करेंगे।

रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि 40 लोगों की मौत हुई है और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैं इस सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” सेनेगल के अभियोजक ने एक अलग बयान में कहा कि 38 लोग मारे गए हैं। वहीं पब्लिक प्रोसिक्यूटर शेख डिएंग ने कहा कि ये हादसा यात्रियों से भरी बस के टायर फटने से हुआ जिसके बाद वो सामने से आ रही बस से टकरा गई। पश्चिम अफ्रीकी देश के नेशनल फायर ब्रिगेड के संचालन के प्रभारी कर्नल शेख फॉल ने पहले एएफपी को बताया था कि हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है और 87 लोग घायल हुए हैं।

ये हदसा स्थानीय समय अनुसार रविवार सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ। सड़क हादसे के बाद सभी यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया और घायलों को कैफरीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलबे और ध्वस्त बसों को हटा दिया गया है और सड़क पर सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया है। शेख फॉल ने कहा कि राज्यपाल और स्थानीय अधिकारी पहले ही घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं। राष्ट्रपति मैकी सैल ने कहा कि राष्ट्रीय शोक की अवधि समाप्त होने के बाद, “सड़क सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने” के लिए एक सरकारी परिषद आयोजित की जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि सेनेगल में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, मुख्य रूप से चालक की अनुशासनहीनता, खराब सड़कों और जर्जर गाड़ियों के कारण।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »