29 Mar 2024, 12:50:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

गर्भवती महिला को Vaccine लगने से Baby को हो सकता है लाभ: अध्ययन में आया सामने

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2021 5:44PM | Updated Date: Sep 24 2021 5:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगट। कोविड-19 वायरस से मुकाबले के लिए Vaccine लगवाने वाली गर्भवती महिलाओं को लेकर एक नया अध्ययन किया गया है। इसका दावा है कि Vaccine लगने से गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु को भी लाभ हो सकता है। अध्ययन के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान m-RNA कोविड-19 Vaccine लगवाने वाली महिला की कोख में पल रहे शिशु तक उच्च स्तर पर एंटीबाडी पहुंच जाती है। शोधकर्ताओं के अनुसार, कोरोना Vaccine के प्रभाव से एंटीबाडी और ब्लड प्रोटीन बनने लगता है। इससे संक्रमण से बचाव की क्षमता बढ़ जाती है। हालांकि पहले यह सवाल था कि क्या यह सुरक्षा गर्भवती महिलाओं से उनके गर्भ में पल रहे शिशुओं तक पहुंचती है या नहीं। अमेरिकन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह निष्कर्ष उन 36 नवजात शिशुओं पर किए गए एक अध्ययन के आधार पर निकाला गया है, जिनकी माताओं ने गर्भावस्था के दौरान फाइजर या माडर्ना वैक्सीन लगवाई थी।
 
अमेरिका के एनवाईयू ग्रासमैन स्कूल आफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं ने बताया कि जन्म के समय शिशुओं में सुरक्षात्मक एंटीबाडी 100 फीसद पाई गई। शरीर में एंटीबाडी संक्रमण की प्रतिक्रिया में स्वभाविक तौर पर या Vaccine के जरिये बन सकती है। Vaccine लगवाने वाली महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान किसी तरह की जटिलता के खतरे में बढ़ोतरी नहीं पाई गई है। अध्ययन की प्रमुख शोधकर्ता और एनवाईयू ग्रासमैन स्कूल की एसोसिएट प्रोफेसर जेनिफर एल लाइटर ने कहा कि यह नतीजा भले छोटे पैमाने पर किए गए शोध से सामने आया है, लेकिन बेहद उत्साहजनक है।
 
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के अब तक 23 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और मौतों का आंकड़ा 47 लाख को पार कर गया है। जान्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 230,542,888, 4,727,498 और 6,020,462,382 हो गई है। अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है यहां अब तक 42,667,412 केस और 684,286 मृत्यु दर्ज की जा चुकी हैं। सीएसएसइ के अनुसार, संक्रमण के मामलों में भारत 33,563,421 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »