28 Mar 2024, 16:22:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

PAK की नापाक हरकत, पंजशीर में तालिबान की मदद के लिए Air Force ने बरसाए बम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2021 12:37PM | Updated Date: Sep 6 2021 12:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

काबुल। अफगानिस्तान के पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्स यानी नॉर्दर्न अलाएंस और तालिबान के भीषण जंग के बीच तालिबान की पूरे पंजशीर पर कब्जे की खबर आ रही है। हालांकि, नॉर्दन अलायंस ने इससे इनकार किया है। रविवार को लड़ाई में पंजशीर के कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।  बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से पंजशीर में ड्रोन हमले किए गए हैं। इस ड्रोन हमले में पंजशीर के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई। फहीम अहमद मसूद के काफी करीबी थे। पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमलों में मसूद परिवार से जुड़े कमांडर भी मारे गए हैं। इनमें गुल हैदर खान, मुनीब अमीरी और जनरल वूदाद शामिल हैं। दरअसल, तालिबान ने दावा किया है कि पूरे अफगानिस्तान पर उसका कब्जा हो चुका है। 
 
रविवार को एक रिपोर्ट में पूर्व समांगन सांसद जिया अरियनजाद के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तानी ड्रोन ने स्मार्ट बमों का इस्तेमाल कर पंजशीर पर बमबारी की है। वहीं नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान के फेसबुक पेज ने भी एक बयान दिया, जिसमें कहा गया है, “गहरे स्पर्श और खेद के साथ, हमने आज दो प्यारे भाइयों और सहयोगियों और सेनानियों को खो दिया। अमीर साहब अहमद मसूद के कार्यालय के प्रमुख फहीम दश्ती, और फासीवादी समूह के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक के भतीजे जनरल साहब अब्दुल वदूद ज़ोर। आपकी शहादत पर बधाई!
 
इस बीच, पंजशीर घाटी में रेसिस्टेंस फोर्स ने युद्धविराम का आह्वान किया है क्योंकि रिपोर्ट सामने आई है कि उन्हें लड़ाई में भारी नुकसान हुआ है। नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट ने तालिबान को पंजशीर से हटने का प्रस्ताव दिया है, और बदले में वह सैन्य कार्रवाई से परहेज करेंगे।
 
बताते चलें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल है। इस बीच अफगानिस्तान में अमेरिका के जाने का बाद सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तालिबान पर दुनिया के देशों में मान्यता देने को लेकर मंथन भी चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी संगठन तालिबान और आतंक का पनाहगार पाकिस्तान के बीच गठजोड़ के सबूत  देखने को मिलने शुरू हो गए हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »