29 Mar 2024, 06:04:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चीनी इंजीनियरों की हत्या पर पाकिस्तान पर भड़का चीन, ठप किए कई प्रोजेक्ट्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 22 2021 6:12PM | Updated Date: Jul 22 2021 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। खैबर पख्तूनख्वा में नौ चीनी इंजीनियरों की हत्या के मुद्दे पर चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी देखी जा रही है। इस घटना के बाद चीन ने अब कड़ा ऐक्शन लेते हुए कई प्रोजेक्ट्स पर काम रोक दिया है। बीजिंग की ओर से बेल्ट ऐंड रोड प्रोजेक्ट पर काम को लेकर गठित उच्च स्तरीय समितियों की बैठकों को स्थगित कर दिया है। चीन की नाराजगी का आलम यह है कि उसने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा को लेकर होने वाली एक अहम बैठक अचानक रद्द कर दी। यह बैठक आज ही आयोजित होने वाली थी। चीन ने इस बैठक को भविष्य में आयोजित किए जाने को लेकर किसी तारीख का भी ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा अरबों डॉलर की लागत से बन रहा हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट भी फिलहा खटाई में पड़ता दिख रहा है। बीते सप्ताह चीन के नेतृत्व वाले दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे 9 इंजीनियरों की मौत हो गई थी। इन चीनी इंजीनियरों की मौत तब हुई, जब ये बस में बैठकर साइट पर आ रहे थे। उसी दौरान एक धमाके हुआ और बस एक नहर में जा गिरी। 
 
 
पहली बार पाकिस्तान में चीन के नागरिकों पर हुआ हमला
इस घटना में चीन के 9 इंजीनियरों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पाकिस्तान की ओर इसे तकनीकी खामी करार दिया गया था, लेकिन अगले ही दिन से चीन ने इसे आतंकी घटना बताया और कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा होनी चाहिए। आतंकवाद के मामलों के जानकार कहे जाने वाले फखर काकाखेल ने कहा, 'निश्चित तौर पर ऐसी घटनाएं इसलिए की गई हैं ताकि चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर जैसे मेगा प्रोजेक्ट को बाधित किया जा सके।' उन्होंने कहा कि अब तक बलूचिस्तान के बाहरी इलाकों में इसे निशाना बनाकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब ऐसी किसी घटना में चीन के लोगों को नुकसान पहुंचा है।  
 
CPEC पर बैठक को चीन ने किया रद्द
इस बीच घटना की जांच तेजी से चल रही है। पाकिस्तान के जांचकर्ताओं ने भी हादसे वाली जगह से विस्फोटक के अंश मिलने की बात कही है। यही नहीं चीन ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम इस घटना की जांच के लिए भेजी है। इस घटना के बाद अपनी तात्कालिक प्रतिक्रिया में चीन ने जॉइंट कॉर्डिनेशन कमिटी की 10वीं बैठक को स्थगित कर दिया है। यह समिति ही 50 अरब डॉलर के CPEC प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कामों की निगरानी करती है। इसके अलावा चीन ने उस दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर भी काम रोक दिया है, जिसके काम में लगे इंजीनियरों की मौत हो गई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »