20 Apr 2024, 18:54:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपने राजनयिकों को वापस बुलाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2021 12:00AM | Updated Date: Jul 19 2021 12:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डेस्कः अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में अपने राजदूत की पुत्री के अपहरण मामले में वहां से अपने राजदूत और अन्य अफगान राजनयिकों को तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया है। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान में देश के राजदूत और अन्य राजनयिकों को तुरंत वापस बुलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा , 'अफगानी राजदूत की पुत्री के अपहरण और उसके बाद उन्हें दी गयी यातना से हमारे देश के जनमानस को ठेस पहुंचा है।'

राष्ट्रपति के सलाहकार वहीद उमर ने अपने ट्वीट में कहा , ' राजदूत की पुत्री के अपहरणकर्ताओं को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए और पाकिस्तान में अफगान राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।' 

इससे पहले अफगानी विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि अफगानी राजदूत की पुत्री सिलसिला का इस्लामाबाद में कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया , जब वह अपने घर जा रही थी। बाद में सिलसिला को मुक्त कर दिया गया , लेकिन इससे पहले उन्हें कई घंटों तक बुरी तरह प्रताड़ति किया गया। कैद से रिहा होने के बाद सिलसिला का इस्लामाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने घटना की निंदा करते हुए अपने राजनयिकों, उनके परिवारों एवं पाकिस्तान में अफगान राजनीतिक और राजनयिक मिशन के स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा को लकर चिंता व्यक्त की थी और पाकिस्तानी सरकार से अपराधियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कारर्वाई करने का आग्रह किया था।

इस्लामाबाद से प्राप्त खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानी राजदूत की पुत्री सिलसिला के अपहरण मामले को गंभीरता से लेते गृह मंत्री शेख रशीद अहमद को इससे जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी 48 घंटों में करने के आदेश दिए हैं। अहमद ने अपने ट्वीट में कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस्लामाबाद पुलिस सिलसिला और अफगानी राजदूत के परिवार के साथ लगातार संपकर् बनाये हुए है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »