20 Apr 2024, 07:01:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बाइडेन ने भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर गार्सेटी का किया नामांकन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2021 5:15PM | Updated Date: Jul 10 2021 5:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी को भारत के लिए देश के अगले राजदूत के तौर पर नामांकित किया है। अमेरिकी सांसदों और भारतवंशी अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने इसका स्वागत किया है। बाइडेन ने शुक्रवार को गार्सेटी (50) को भारत के लिए देश के राजदूत के तौर पर नामांकित किए जाने की घोषणा की। नयी भूमिका के लिए नामांकित किए जाने के बाद गार्सेटी ने एक बयान में कहा, ‘इस भूमिका में सेवा के लिए उनका नामांकन स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'
 
शीर्ष अमेरिकी सांसदों और भारतवंशी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों ने इसे बेहतर चयन बताया है। सीनेटर डायने फिनस्टीन ने कहा, ‘भारत के लिए अमेरिका के राजदूत के तौर पर महापौर गार्सेटी का नाम एक बेहतर चयन हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के सदंर्भ में आगामी वर्षों में भारत का महत्व बढ़ता रहेगा और ऐसी परिस्थिति में दोनों देशों के बीच संबंधों को दिशा देने के लिए एक मजबूत सहयोगी का होना महत्वपूर्ण हो जाता है।'
 
भारतवंशी अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि भारत के लिए अगले राजदूत के तौर पर गार्सेटी का नामांकन बाइडन प्रशासन का भारत-अमेरिका भागीदारी में एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि दोनों देश कोरोना को खत्म करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं। सिलिकन वैली के उद्योगपति और निवेशक आर रंगास्वामी ने गार्सेटी के नामांकन पर कहा कि उनका नामांकन इस बात को दर्शाता है कि बाइडन प्रशासन भारत के साथ संबंध मजबूत करने को लेकर कितना इच्छुक है।
 
सांसद ब्रैड शरमन ने कहा, ‘कांग्रेसनल इंडिया कॉकस का सह-अध्यक्ष होने के नाते मैं दुनिया के सबसे पुराने और बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए गार्सेटी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।' वैश्विक भारतीय समुदाय के नेताओं का एक गैरलाभकारी संगठन इंडियास्पोरा ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिलिस के महापौर के रूप में गार्सेटी इस नयी भूमिका में अपने राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभवों का बेहतर इस्तेमाल करेंगे। गार्सेटी का अंतरराष्ट्रीय तौर पर कार्य का लंबा अनुभव है। उन्होंने एशिया के साथ यूरोप और अफ्रीका में भी काम किया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »