29 Mar 2024, 11:26:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इजरायल और फलस्तीन में फिर तनाव बढ़ा, राकेट हमले में मरने वालों की संख्या हुई 24

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2021 5:08PM | Updated Date: May 11 2021 5:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गाजा सिटी। यरुशलम की अल अक्श मस्जिद पर जुमे की नमाज से शुरू हुआ संघर्ष अब इजरायल और फलस्तीनियों के बीच युद्ध में तब्दील होता जा रहा है। रातभर दोनों ही तरफ से राकेट हमले होते रहे। गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले में मरने वालों की संख्या 24 पहुंच गई है। इसमें नौ बच्चे भी शामिल हैं।
 
यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद के निकट इजरायली पुलिस और फलस्तीनियों के बीच संघर्ष में सात सौ लोग घायल हो गए हैं। पांच सौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघर्ष के दौरान गाजा पट्टी से हमास के द्वारा इजरायल पर दागे गए राकेट के जवाब में इजरायल ने ताबड़तोड़ राकेट हमले किए। अब दोनों ही ओर से पिछले दो दिनों से राकेट से हमले किए जा रहे हैं। हमास ने कहा कि उसने 45 राकेट दागे। जबकि इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कोनरिकस के अनुसार हमास ने लगभग दो सौ राकेट हमले किए हैं। इनमें से अधिकांश राकेट जमीन पर गिरे। एक राकेट से इजरायल के शहर अश्कलोन में सात मंजिला इमारत को नुकसान पहुंचा है। यहां सात इजरायली घायल हो गए।
इन हवाई हमलों के साथ ही गाजा पट्टी सीमा पर हमले शुरू हो गए हैं। इजरायल की एक जीप पर ऐसा ही हमला किया गया। हमलों को देखते हुए इजरायल ने अपनी नेशनलिस्ट फ्लैग परेड के रूट को परिवर्तित कर दिया है। पूर्वी यरुशलम में संघर्ष के मामले को फलस्तीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यरुशलम में मुस्लिम और ईसाइयों के बीच हिंसा को रुकवाने की अपील की है। अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घेइत ने गाजा पट्टी पर इजरायल के हमलों की निंदा की है।
 
पीएम नेतन्याहू ने अधिकारियों के साथ बैठक की
 
गाजा से इजरायल की ओर रात भर अनेक रॉकेट दागे जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की है। दूसरी ओर, गाजा में इजरायल की ओर से दागे गए ड्रोन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। इजरायल की ओर से दागी गई एक मिसाइल में एक महिला मारी गई। इजराइल की सेना ने कहा कि रातभर में उसने गाजा की ओर कई हवाई हमले किए।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »