25 Apr 2024, 17:06:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान ने पांच मई से घरेलू उडान सेवा पर प्रतिबंध की सिफारिश की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 30 2021 5:45PM | Updated Date: Apr 30 2021 5:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की तेजी से फैलती तीसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए आगामी पांच से 20 मई तक घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। एनसीओसी ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी। एनसीओसी ने ईद के त्योहार के मद्देनजर आठ से 16 मई तक की छुट्टियों की मंजूरी दी और छुट्टियों के दौरान सभी पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है ताकि ईद के त्योहार के दौरान लोग अपने घरों पर रहकर इस त्योहार मना सकें।
 
फोरम ने अंतर-प्रांतीय, इंटरसिटी सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध लगाया, जबकि 50 प्रतिशत क्षमता वाले निजी वाहनों को चलने की अनुमति दी गई है। इसने देश में स्वास्थ्य प्रणाली की जरूरतों को पूरा करने के लिए 6,000 टन ऑक्सीजन और 5,000 ऑक्सीजन सिलेंडर के आयात की भी अनुमति दी है। इससे पहले एनसीओसी के अध्यक्ष असद उमर ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल देश में उत्पादित ऑक्सीजन का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इस्तेमाल में ला रहे हैं।
 
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5480 नए मामले और इसके संक्रमण से 150 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8,15,711 तक पहुंच गयी है और 7,08,193 लोग इससे निजात पा चुके है। जबकि इस महामारी के संक्रमण से 17,680 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »