29 Mar 2024, 18:22:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चीन ने दिखाया असली रूप भारत को मेडिकल सप्लाई पहुंचा रही फ्लाइट्स रोकी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2021 5:11PM | Updated Date: Apr 26 2021 5:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीन ने कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को मदद का ऑफर देकर एक बार फिर धोखा दिया है। चीन के सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए अपनी सभी कार्गों उड़ानों को अगले 15 दिनों तक स्थगित कर दिया है जिससे निजी कारोबारियों द्वारा अतिआवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति चीन से करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। अब चीन के निजी कारोबारियों से भारत को मेडिकल इक्यूपमेंट्स मिलने में परेशानी खड़ी हो गई है।
 
सिचुआन एयरलाइंस का हिस्सा सिचुआन चुआनहांग लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन लिमिटेड के मॉर्केटिंग एजेंट के जारी पत्र में कहा गया कि एविएशन कंपनी शियान-दिल्ली सहित छह मार्गों पर अपनी कार्गो सेवा स्थगित कर रही है। यह फैसला सीमा के दोनों ओर के निजी कारोबारियों द्वारा चीन से ऑक्सीजन कंसट्रेटर खरीदने के गंभीर प्रयासों के बीच आया है। चीन की यह एविएशन कंपनी अगले 15 दिनों में फैसले की समीक्षा करेगी।
 
इस लेटर में कंपनी ने कहा है महामारी की स्थिति (भारत) में अचानक हुए बदलाव की वजह से आयात की संख्या में कमी आई है। इसलिए अगले 15 दिनों के लिए उड़ानों को स्थगित करने का फैसला किया गया है। भारतीय मार्ग हमेशा से ही सिचुआन एयरलाइंस का मुख्य रणनीतिक मार्ग रहा है। ऑपरेशन के रुकने से हमारी कंपनी को भारी नुकसान होगा। हम इस बिन बदली हुई परिस्थिति के लिए माफी मांगते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »