29 Mar 2024, 13:07:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

महंगाई से बेहाल इमरान सरकार ने भारत से कॉटन और चीनी के आयात को मंजूरी दी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2021 3:29PM | Updated Date: Mar 31 2021 3:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने भारत से कॉटन और चीनी के आयात को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता वाले पाक कपड़ा मंत्रालय ने भारत से कॉटन और चीनी के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए कैबिनेट समिति से अनुमति मांगी थी। पाकिस्‍तान 30 जून 2021 से भारत से कॉटन का आयात करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्‍तान सरकार ने निजी क्षेत्र को भारत से चीनी के आयात को मंजूरी दे दी है। इसे नई दिल्ली संग रिश्तों को सुधारने की दिशा में इस्लामाबाद का प्रमुख कदम माना जा रहा है।
 
पड़ोसी मुल्क के ‘पाकिस्तान मंत्रिमंडल आर्थिक समन्वय समिति’ (PCECC) ने 30 जून 2021 तक भारत से चीनी और कॉटन का आयात करने के लिए अपनी मंजूरी दी। हालांकि, भारत की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में ये देखना होगा कि भारत की इस पर क्या टिप्पणी होती है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की सरकार का खजाना खाली हो चुका है। देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क होने से पड़ोसी मुल्क कंगाली की हालत में पहुंच गया है। इस कारण उसे कॉटन-चीनी का आयात कर अपने कुछ उद्योगों को डूबने से बचाए रखना है।
 
इससे पहले अगस्‍त 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान ने भारत के साथ रिश्‍ते को तोड़ लिया था। पाकिस्‍तान सरकार चीनी और कॉटन का आयात ऐसे समय पर करने जा रही है जब इन दोनों के लिए पाकिस्‍तान को काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। पाकिस्‍तान सरकार का यह फैसला दोनों देशों के बीच सामान्‍य होते रिश्‍तों की शुरुआत माना जा रहा है।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 29 मार्च को पाकिस्तान दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए पत्र का जवाब दिया। उन्होंने पीएम मोदी से दोनों देशों के बीच विवादित मुद्दों को हल करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाने का आह्वान किया। इमरान ने कहा, पाकिस्तान के लोग भी भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग भरे संबंधों रखना चाहते हैं। हम इस बात को लेकर आश्वस हैं कि दक्षिण एशिया में लंबे समय के लिए शांति और स्थिरता भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर विवाद समेत अन्य मुद्दों के हल होने पर आएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »