23 Apr 2024, 12:30:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सैन्य ताकत में अमेरिका को पछाड़ा चीन ने पहुंचा पहले नंबर पर पहुंचा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2021 6:06PM | Updated Date: Mar 21 2021 6:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रक्षा मामलों की वेबसाइट ‘मिलिट्री डायरेक्ट’ ने रविवार को एक स्टडी जारी की, जिसमें बताया गया कि दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर सेना चीन की है। चीन की हरकतों से देश और दुनिया जितना त्रस्त हैं उतना ही उसके गलत हाथों में पड़ी ताकत से। अमेरिका भले ही आज सुपर पावर है लेकिन चीन को लेकर आई हालिया रिपोर्ट उसे हैरान कर सकती है। जबकि भारत की सेना चौथे नंबर पर है। स्टडी में कहा गया है कि आर्मी पर भारी भरकम पैसा खर्च करने वाला अमेरिका 74 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 69 प्वाइंट्स के साथ रूस तीसरे और 61 प्वाइंट्स के साथ भारत चौथे नंबर पर है. इसके बाद 58 प्वाइंट्स के साथ फ्रांस पांचवें और यूनाइटेड किंगडम 43 प्वाइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है। बता दें कि मिलिट्री डायरेक्ट की स्टडी में बजट, एक्टिव और इनएक्टिव सैनिकों की संख्या, हवा, समुद्री, जमीनी और परमाणु संसाधन, औसत सैलरी और हथियारों की संख्या समेत विभिन्न तथ्यों पर विचार करने के बाद सेना के ताकत सूचकांक Ultimate Military Strength Index तैयार किया गया है।
 
ग्लोबल फायर पावर किसी देश की सैन्य ताकत के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर इस सूची को तैयार करता है। इसमें रक्षा बजट, आधुनिक हथियारों और सैनिकों की तादाम समेत कई फैक्टरों के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। इस बार पाकिस्तान की सेना ने 0.2083 का स्कोर हासिल किया है1 वहीं, भारत का स्कोर 0.1214 है. शीर्ष स्थान पर काबिज अमेरिकी सेना का इंडेक्स 0.0721 है। आपको बता दें कि सबसे अच्छी रैंकिंग के लिए स्कोर 0.000 होना चाहिए। जिस देश का स्कोर इसके जितने करीब होगा, उसकी रैंकिंग उतनी ही अच्छी होगी। टॉप 10 ताकतवर सेनाओं की सूची में भारत के बाद जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, ब्रिटेन और ब्राजील का नंबर है। जबकि पाकिस्तान की सेना पिछले साल के मुकाबले इस बार की सूची में कई स्थान ऊपर आ गई है। पाकिस्तान ने इजरायल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर पांच स्थानों की छलांग लगाई है। पाकिस्तान उन 15 देशों में से भी है जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना में 1,204,000 सैनिक हैं। वहीं, भारतीय सेना में 14 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »