18 Apr 2024, 07:56:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

इंग्लैंड के हर केयर होम निवासी को कोरोना वैक्सीन की पेशकश : एनएचएस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2021 12:40AM | Updated Date: Feb 2 2021 12:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मॉस्को। इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने सोमवार को कहा कि इंग्लैंड के हर केयर होम निवासी को कोरोना वायरस वैक्सीन की पेशकश की गई है, हालांकि आलस के कारण यहां हर पांच में से एक कर्मचारी टीका लगवाने से मना कर सकता है। 

इंग्लैंड की स्वास्थ्य एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘आधिकारिक आंकड़ों के बाद आज यह पुष्टि होने की उम्मीद है कि एनएचएस ने अब पूरे इंग्लैंड में वृद्ध निवासियों समेत हर पात्र केयर होम के निवासियों को कोरोना वैक्सीन की पेशकश की है।’’ एनएचएस के मुताबिक 10 हजार से अधिक केयर होम को वैक्सीन की पेशकश की गई है, हालांकि सुरक्षा कारणों से कई होम केयर की यात्राओं को स्थगित करना पड़ा। परिस्थिति के अनुसार उचित समय पर यहां भी टीकाकरण किया जाएगा।  

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने इस खबर का स्वागत करते हुए इसे कोरोना जैसी घातक बीमारी के खिलाफ जल्द संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों के टीकाकरण के लिए जारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि हम केयर होम निवासियों को प्राथमिकता देंगे और उनकी रक्षा करेंगे और हमने ठीक यही किया है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रेस एसोसिएशन ने जनवरी के मध्य में कई देखभाल प्रदाताओं के डेटा का हवाला देते हुए बताया था कि ब्रिटेन के कुछ केयर होम में 5 से 21 प्रतिशत कर्मचारियों ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया है। वर्तमान में कितने कर्मचारी टीका लगवाने से मना कर चुके हैं, फिलहाल एनएचएस के पास इसके कोई आंकड़े नहीं हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »