25 Apr 2024, 19:24:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

न्यूयॉर्क में 2020 में गोलीबारी की घटना में 97 प्रतिशत वृद्धि पिछले 16 सालों में सबसे अधिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 2 2021 1:14PM | Updated Date: Jan 2 2021 1:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयार्क। न्यूयॉर्क शहर में साल 2020 में कोविड-19 की मार के अलावा गोलीबारी की घटना में 97 प्रतिशत हत्याओं में लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह जानकारी न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) के नवीनतम आंकड़ों से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों ने कहा कि एनवाईपीडी ने 2020 में न्यूयॉर्क के पांच नगरों में 1,531 शूटिंग की घटनाओं पर प्रतिक्रिया दी, जो 2019 के सभी की तुलना में 754 अधिक है।
 
एनवाईपीडी डिटेक्टिव ब्यूरो ने 2020 में शहर के चारों ओर 462 हत्याओं की जांच की, जो एक साल पहले की तुलना में 143 अधिक है। न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने पुलिस आयुक्त डर्मोट शीया के हवाले से कहा कि, गौरतलब है कि साल 2006 के बाद से ऐसी भयावह हिंसा नहीं हुई थी, तब 1,565 गोलीबारी दर्ज की गई थी। सूत्रों ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, दूसरी ओर दुष्कर्म, डकैती और मारपीट जैसे अपराधों में कमी आई है, हालांकि आंकड़ों में चोरी और कार चोरी की घटनाओं में वृद्धि दिखाई दी। कुल मिलाकर अपराध में 0.9 प्रतिशत की दर से बहुत कम कमी आई है। एनवाईपीडी के आंकड़ों के अनुसार, 27 दिसंबर तक शहर में 94,314 गुंडागर्दी के मामले दर्ज किए गए, जो पहले के मुकाबले 845 कम थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »