29 Mar 2024, 01:27:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हाउती विद्रोहियों ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2020 4:24PM | Updated Date: Oct 26 2020 4:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेरूत। हाउती विद्रोहियों ने सऊदी अरब में असीर प्रांत के आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है। हाउती विद्रोहियों के प्रवक्ता याहिया सरिया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘वायु सेना ने एक और हवाई हमला किया है। समद -3 श्रेणी के ड्रोन ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक संवेदनशील हिस्से को निशाना बनाया है।’’ इससे पहले प्रवक्ता ने कहा था कि दो कासिफ-2 ड्रोन ने दक्षिणी सऊदी अरब में मलिक खालिद हवाई अड्डे पर  सफलतापूर्वक हवाई हमले किए। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को बताया कि तड़के उसने दक्षिणी सऊदी अरब में एक ड्रोन नष्ट किया है। सार्वजनिक नागरिक निदेशालय के अनुसार ड्रोन हमले में एक स्थानीय निवासी घायल हुआ है और पांच इमारतों तथा तीन नागरिक वाहनों को नुकसान पहुंचा। गठबंधन ने यमन के हाउती विद्रोहियों पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »