19 Apr 2024, 08:37:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

डेमोक्रेट्स के जीतने पर देश अपराधियों का शरणस्थली बन जाएगा : ट्रंप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2020 12:28AM | Updated Date: Oct 19 2020 12:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि डेमोक्रेट्स पुलिस को बदनाम करने और कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर हमले के लिए उकसाने के लिए देश को ‘अपराधियों के लिए विशाल अभयारण्य’ में बदल देंगे। ट्रम्प ने विस्कॉन्सिन के जेन्सविले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप कट्टरपंथी वामपंथियों  डेमोक्रेट्स को सत्ता देते हैं तो वह पुलिस विभाग को अमेरिका भर में बदनाम करेंगे तथा उन्हें हथियार विहीन और विघटित कर देंगे।
 
यह पूूछे जाने पर कि क्या वह (डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जॉय बिडेन) के पुलिस फंडिंग में कटौती के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं तो ट्रंप ने कहा,‘‘हां, हां और बिल्कुल हां।’’ ट्रंप ने डेमोक्रेट शासित शिकागो, न्यूयॉर्क और ऑकलैंड जैसे राज्यों में लंबे समय तक जारी अशांति की चर्चा करते हुए कहा कि ये राज्य ब्लैक लाइव्स मैटर के विरोध प्रदर्शनों से पीड़ति हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस साल 1,000 से अधिक कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर शातिर हमला किया गया है, कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। ट्रंप ने कहा,‘‘जब तक मैं राष्ट्रपति हूं, हम पुलिस को कभी भी बदनाम नहीं होने देंगे, हम अपनी पुलिस का बचाव करेंगे और मैं हमेशा कानून प्रवर्तन के नायकों के साथ खड़ा रहूंगा।’’
 
गौरतलब है कि 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मुख्य रूप से डेमोक्रेट शासित शहरों में पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गए। कई विरोध प्रदर्शन पुलिस और नागरिकों के साथ ंिहसा, संपत्ति की क्षति और आगजनी के साथ-साथ लूटपाट के साथ दंगों में बदल गए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »