25 Apr 2024, 04:46:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

चीन को लगा बड़ा झटका, सऊदी अरामको ने 75000 करोड़ की डील खत्म की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2020 12:32AM | Updated Date: Aug 24 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको ने चीन के साथ 10 अरब डॉलर (करीब 75 हजार करोड़) की एक डील खत्म करने का फैसला किया है. इस डील के तहत अरामको चीन के साथ मिलकर एक रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स बनाने वाली थी. चीन के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.

इकनॉमिक्स टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, कोरोना काल में तेल काफी सस्ता हो गया है. तेल कंपनियों को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए अरामको ने इस डील को खत्म करने का फैसला किया है. कोरोना के मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उस रफ्तार पर वैक्सीन के बिना लगाम संभव नहीं है और वैक्सीन को लेकर अभी दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे में बाजार और औद्योगिक गतिविधि कब तक प्रभावित रहेगी इसका अनुमान लगाना कठिन है.

हालांकि इस मामले को लेकर पूछे जाने पर अरामको ने कमेंट करने से इनकार कर दिया. उसके चाइनीज पार्टनर चाइना नॉर्थ इंडसट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन (Norinco) और Panjin Sincen की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

पूरी दुनिया में तेल कंपनियों की हालत लगभग एक जैसी है. मांग और कीमत में कमी के कारण उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. अरामको ने फिलहाल कैपिटल एक्सपेंडिचर घटाने पर फोकस किया है. कंपनी ने 75 अरब डॉलर का डिविडेंड जारी भी करने का फैसला किया है. इस डिविडेंड का बड़ा हिस्सा सऊदी किंगडम को जाता है जो फिलहाल कैश की भारी किल्लत से गुजर रहा है.

इस डील की बात करें तो फरवरी 2019 में क्राउन प्रिंस सलमान ने खुद यह डील साइन की थी. इस डील के बाद दो बातें सामने निकल कर आई थीं. पहली बात कि अरामको एशियाई बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. साथ ही इस डील के सहारे आने वाले दिनों में चीन बड़े पैमाने पर सऊदी अरब में निवेश करेगा. हालांकि कोरोना के कारण फिलहाल सबकुछ पर ब्रेक लग गया है.

अरामको के इस फैसले के बाद अब सरकार की नजर 44 अरब डॉलर की भारत के साथ डील पर है. अरामको ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी मेगा रिफाइनरी प्रोजेक्ट में 44 अरब डॉलर निवेश की घोषणा की थी. तेल की लगातार घट रही कीमत और डिमांड के बीच इस बात की संभावना दिखाई दे रही है कि अरामको भारत के साथ इस डील पर भी पीछे ना हट जाए.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »