20 Apr 2024, 10:51:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्राजील में 10 लाख से ज्यादा हुए कोरोना संक्रमण के मामले, 50 हजार लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 1:22PM | Updated Date: Jun 20 2020 1:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साओ पाउलो। ब्राजील की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से ज्यादा मामले होने की पुष्टि की है संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील में देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल मामले 10 लाख 38 हजार 568 हैं, जो गुरुवार को जितने मामले थे उनके मुकाबले 50,000 से अधिक है। हालांकि उसने यह भी कहा कि आंकड़ों में बदलाव इसलिए भी इतना अधिक है क्योंकि इनमें पिछले दिन के जो मामले नहीं जुड़े थे उन्हें भी जोड़ा गया है।
 
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब भी कोरोना के जोखिम को कम करके आंक रहे हैं जबकि बीते तीन महीने में संक्रमण के कारण यहां करीब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है उनका कहना है कि सामाजिक मेलमिलाप से दूरी का अर्थव्यवस्था पर संक्रमण के मुकाबले कहीं अधिक खराब असर पड़ेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण के मामले आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में सात गुना अधिक हो सकते हैं। ब्राजील हर दिन प्रति 1,00,000 लोगों पर औसतन महज 14 जांच ही करवा पा रहा है जो विशेषज्ञों के मुताबिक जरूरत से 20 गुना कम है।
 
दुनियाभर में कोरोना मामलों की कुल संख्या 87 लाख पार हो गई है, जबकि मौतों की संख्या 4.6 लाख के करीब है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, 22 लाख 97 हजार 190 मामलों और 1 लाख 21 हजार 407 मौत के साथ अमेरिका दुनिया में अब भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमण और मौतों की संख्या के मामले में सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है ब्राजील दूसरे स्थान पर है।
 
संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद रूस (569,063) तीसरे नंबर पर है इसके बाद भारत (395,812), ब्रिटेन (301,815), स्पेन (292,655),पेरू (247,925), इटली (238,011), चिली (231,393), ईरान (2,00,262), फ्रांस (159,452), जर्मनी (190,660), तुर्की (185,245), मैक्सिको (165,455), पाकिस्तान (165,062), सऊदी अरब (150,292), बांग्लादेश (105,535) और कनाडा (100,629) हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »