29 Mar 2024, 00:15:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,44 लाख, 2729 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2020 11:24AM | Updated Date: Jun 15 2020 11:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस लगातार विकराल होता जा रहा है और पिछले 24 घंटो के दौरान 5248 नये मामले आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,44,478 और मृतकों की संख्या 2729 पर पहुंच गई। पाकिस्तान मीडिया में सोमवार को जो रिपोर्ट आई है उसमें सिंध और पंजाब दोनों प्रांतो में वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों प्रांतों में संक्रमितों की संख्या पचास-पचास हजार से अधिक है। दोनों प्रांतों में संक्रमण प्रभावित की संख्या क्रमश: 53,805 और 54,138 तथा मरने वाले से की संख्या 831 और 1031 है। 

देश के योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने 31 जुलाई तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 12 लाख पहुंच जाने की आशंका जताई है। उमर ने कहा कि जून माह के अंत तक संक्रमित तीन लाख हो सकते हैं। पाकिस्तान में संक्रमण से देश के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद, दो पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और यूसुफ गिलानी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ,पार्टी प्रवक्ता मरियम ओरंगजेब और देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी भी वायरस की चपेट में हैं।

खैबर पख्तूनख्वा संक्रमण और वायरस से मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। प्रांत में 18013 संक्रमित और 675 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 8177 संक्रमण मामले और 85 मृतक हैं। राजधानी इस्लामाबाद की स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है। यहां 8579 लोग संक्रमित हुए हैं और 78 लोगों की मौत हो चुकी है। गिलगित बलासितान में 1129 संक्रमित और मृतक 16 हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण प्रभावित 647 और 13 मृतक है। विश्व में कोरोना मामलो का आकलन करने वाले वल्डोमीटर के अनुसार कोरोना मामले में पाकिस्तान 15 वें स्थान पर है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »