19 Apr 2024, 03:36:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना के खिलाप जंग में इन 8 दवाओं पर टिकी हैं भारत की उम्मीदें, जानें सबके नाम और काम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2020 12:12PM | Updated Date: May 31 2020 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोरोना का कहर जिस तरह से बढ़ता जा रहा नीति आयोग और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने विस्तार से बताया कि देश में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए वैक्सीन तैयार करने के दिशा में क्या हो रहा है। नीति आयोग के सदस्य और कोरोना पर गठित एंपावर्ड ग्रुप- 1 के चेयरमैन डॉ. वी के पॉल ने यह भी बताया कि वैक्सीन डिवेलप करने की प्रक्रिया में देश में किन दवाइयों पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 8 दवाइयों के नाम गिनाए और कहा कि देश के अलग-अलग संस्थानों की प्रयोशालाओं में इन दवाइयों पर परीक्षण हो रहा है।

उन्होंने कहा, ‘देश में कम-से-कम आठ वैक्सीन कैंडिडेट्स के ऊपर काम हो रहा है। इनमें से चार अपेक्षाकृत आगे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। अगर हम राष्ट्रीय विज्ञान प्रयोशालाओं में बन रहे वैक्सीन की बात करें तो वहां छह वैक्सीन कैंडिडेट्स पर काम चल रहा है और इनमें दो-तीन से बहुत उम्मीद है।

डॉ. पॉल ने बताया कि बीसीजी के अलावा जिन दवाइयों पर ट्रायल चल रहे हैं वो सभी एंटी वायरल ड्रग्स हैं। उन्होंने बताया कि अभी बीसीजी के अलावा फेवीपिरवीर (favipiravir trials), ACQH, इटोलीजुमैब (Itolizumab), माइकोबैक्टीरियम डब्ल्यू (Mycobacterium W), कॉन्वेलेसेंट प्लाज्मा (Convalescent plasma), अर्बिडॉल (Arbidol) और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) और रेमडेसिवीर (Remdesivir) पर क्लीनिकल ट्रायल जारी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »