25 Apr 2024, 16:14:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 422 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2020 10:23AM | Updated Date: Mar 25 2020 10:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 422 हो गयी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1427 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8077 हो गयी है। ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना के कारण 87 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 90,436 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है जिसमें से 8077 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रदर्शनी केन्द्र एक्सेल सेंटर में चार हजार बेड की क्षमता वाला एक अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। ब्रिटेन में जरुरतमंद लोगों तक दवाईयों समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए 250,000 स्वयंसेवकों की एक टीम तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। 

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने सेवानिवृत्त हो चुके 11,500 मेडिकल स्टाफ को वापस बुलाने का फैसला किया है जिसमें 2660 डॉक्टर और 6147 नर्सें शामिल हैं। इसके अलावा 18000 मेडिकल छात्र-छात्राएं भी इस आपात स्थिति से निपटने में मदद करेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए ब्रिटेन में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा के अलावा कई अन्य कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »