20 Apr 2024, 05:12:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोरोना के खिलाफ जंग में जगी उम्मीद, अमेरिका में आज से शुरू...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2020 11:44AM | Updated Date: Mar 16 2020 11:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वॉशिंगटन। कोरोनावायरस का कहर पूरी दूनिया में फैलता ही जा रहा है। इस वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में तरह तरह के उपाय किये जा रहे हैं। कोरोनावायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक महामारी घोषित कर चुकी है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके इलाज के लिए टीके बनाने में जुटे हैं, क्योंकि टीका ही कोविड 19 का अंतिम इलाज है। इस बीच अमेरिका से एक अच्छी खबर आ रही है, जहां टीके का नैदानिक परीक्षण शुरू हो जा रहा है। अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाने के लिए बनाए गए टीके का नैदानिक परीक्षण सोमवार से शुरू होने जा रहा है। 

अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि परीक्षण के पहले प्रतिभागी को सोमवार को प्रायोगिक टीका दिया जाएगा। परीक्षण के बारे में सार्वजनिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान इस परीक्षण के लिए धन मुहैया करा रहा है और यह सिएटल में ‘कैसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट' में हो रहा है। जन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित टीके की पुष्टि में एक साल से 18 महीने तक का वक्त लगेगा। यह परीक्षण 45 युवा एवं स्वस्थ स्वेच्छाकर्मियों के साथ शुरू होगा जिन्हें एनआईएच और मॉर्डर्ना इंक के संयुक्त प्रयासों से विकसित टीके लगाए जाएंगे हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी को अलग-अलग मात्रा में सुई लगाई जाएगी। 

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सोमवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा। शहर के मेयर बिल डी ब्लाजियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवत: स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं। इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे। कई निजी स्कूल पहले से भी बंद हैं। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने पहले ही स्कूलों के बंद होने की घोषणा कर दी थी लेकिन तब ये स्कूल मंगलवार से बंद होने वाले थे। इस बीच एक खबर के अनुसार मेयर बिल डी ब्लाजियो ने शहर में रेस्तरां और बार बंद रखने की घोषणा भी की है। वहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी। लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »