20 Apr 2024, 04:40:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोरोना वायरस के चलते इस देश ने की बड़ी घोषणा, 60 दिनों के लिए फ्री Wifi

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2020 2:43PM | Updated Date: Mar 15 2020 2:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाशिंगटन। चीन के वुहान शहर से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है। इसी बीच अमेरिका में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कॉमकास्ट ने 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई देने का ऐलान किया है। ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो। कॉमकास्ट के मुताबिक फ्री वाईफाई को पूरे देश में Wifi hotspot के ज़रिये उपलब्ध कराया जा रहा है।

फ्री वाईफाई के लिए आपको सबसे पहले हॉट्स्पॉट पर ‘xfinitywifi’ को सेलेक्ट करना होगा। फिर मौजूदा हॉट्स्पॉट में नेटवर्क के नाम आ जाएंगे, जिसके बाद ब्राउज़र लॉन्च होगा। Xfinity Internet ग्राहक के अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालते ही ऑटोमैटिकली Xfinity hotspot से कनेक्ट हो जाएगा। इसके अलावा जो लोग Xfinity Internet के सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें ‘Not an Xfinity internet customer’ सेक्शन पर जाना होगा और साइन-इन पेज से स्टार्ट करना होगा। नॉन-कस्टमर्स को हर दो घंटे पर कॉम्प्लिमेंट्री सेशन को रिन्यू करने की अनुमति मिलेगी। कॉमकास्ट ने वॉशिंगटन में नॉन कस्टमर के लिए लगभग 65,000 पब्लिक वाईफाई हॉट्स्पॉट लगाया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि फिलहाल के लिए डेटा प्लान पर कोई लिमिट नहीं है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »