19 Apr 2024, 11:05:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

दक्षिण कोरिया में कोरोना से चार की मौत, 550 संक्रमित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2020 10:40AM | Updated Date: Feb 23 2020 10:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सोल। दक्षिण कोरिया में खतरनाक कोरोना वारयस से संक्रमित एक और व्यक्ति की रविवार को मौत हो गयी जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की तरफ से रविवार को जारी नये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। केसीडीसी ने बताया कि कोरोना वायरस के 123 नए मामले सामने आये है जिसके बाद देशभर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है और इनमें से 75 मामले शिन्चेओंजी चर्च से जुड़े है।

उन्होंने बताया कि एक 57 वर्षीय पुरुष की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गयी और करीब 18 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। दक्षिण कोरिया में पिछले पांच दिनों के दौरान कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। देशभर में बुधवार को 20, गुरुवार को 53 और शुक्रवार को 100 जबकि शनिवार को 142 नये मामलों की पुष्टि हुई थी। 

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में सामने आया था और अब यह देश के 31 प्रांतों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2346 हो गयी है जबकि अबतक कुल 76,288 मरीजों में इस वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »