20 Apr 2024, 21:41:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम के सामने महिला ने झोपड़ी में लगाई आग, कानपुर देहात जैसा हादसा होते-होते टला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 31 2023 5:27PM | Updated Date: Mar 31 2023 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले (Unnao Fire) में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करा रही महिला को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम रोकने पहुंची थी। इस दौरान महिला ने हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए अधिकारियों के सामने ही घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं महिला ने खुद पर डीजल भी उड़ेल लिया और आत्महत्या की धमकी देते हुए हंगामा करने लगी। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों की सजगता से कानपुर देहात जैसी घटना होते बच गई है ।

अजगैन थाना क्षेत्र के इटकुटी ग्राम पंचायत के मजरे तिलयानी गांव के रहने वाले अजय प्रजापति ग्राम सभा की बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर 40 सालों से परिवार के साथ रह रहे हैं। अजय को पीएम आवास योजना के तहत सरकारी आवास मिला था। अजय आवास का निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर करवा रहे थे कब्जे की भूमि पर करा रहे थे। अवैध कब्जे की शिकायत मिलने पर गुरुवार को लेखपाल व नायब तहसीलदार जांच के लिए पहुंच थे। इस दौरान अजय व उसकी पत्नी रानी ने प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। महिला ने अफसरों पर दबाव बनाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए घर के बाहरी हिस्से पर रखे बांस के टट्टर में बंधी तिरपाल में आग लगा दी। इसके बाद महिला ने खुद पर भी डीजल उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में महिला द्वारा आग लगाने से हड़कंप मच गया। महिला के कदम से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को सुरक्षित बचाया गया। अधिकारियों की सजगता से कानपुर देहात जैसी घटना होने से बच गई। डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर एडीएम नरेंद्र सिंह व एसडीएम हसनगंज अंकित शुक्ला भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की। प्रारम्भिक जांच में महिला का निर्माण अवैध पाया गया है। वहीं DM अपूर्वा दुबे ने मामले की SDM हसनगंज अंकित शुक्ला से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है।

एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि तिलयानी गांव के रहने वाले अजय को पीएम आवास योजना के अंतर्गत सरकारी आवास मिला है। एडीएम ने बताया कि लेकिन वह सरकारी जमीन पर निर्माण कर रहा था, जिसको रोकने टीम गई थी। इस दौरान अजय की पत्नी रानी भावावेश में आ गई। दुकान के बगल में बांस के टट्टर मे पॉलिथीन बांध रखी है, जिसमें आग लगा दी। एडीएम नरेंद्र सिंह ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। एडीएम ने कहा कि सराकरी आवास आवंटन की विकास विभाग से जांच कराएंगे।

हंगामा करने वाली महिला रानी ने बताया कि उसने खुद आग लगाई है। कहा कि अधिकारी कह रहे थे कि यहां से हटो, जबकि हमारी दुकान है, दुकान का 2 लाख का कर्ज है। हमारी दो बेटियां हैं। घर नहीं होगा तो हम कहा रहेंगे? इसलिए हम मरना चाहते हैं। हमारे साथ इंसाफ होना चाहिए, हमारा यहां 40 साल से कब्जा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब महिला के पास जमीन ही नहीं थी तो उसे सरकारी आवास कैसे दिया गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »