25 Apr 2024, 20:44:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

यूपी में सातवें चरण में तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2022 5:08PM | Updated Date: Mar 7 2022 5:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को दिन में तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान के शुरूआत में कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी दिक्कत आयी थी जिसे तुरंत दुरूस्त करा लिया गया। उन्होने बताया कि दिन में तीन बजे तक 46.40 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चंदौली में सर्वाधिक 50.75 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गाजीपुर में सबसे कम 45.56 फीसदी लोग वोट डालने के लिये मतदान केन्द्रों तक पहुंचे। इसके अलावा जौनपुर जिले में 47.18 प्रतिशत, वाराणसी में 43.90 प्रतिशत, मऊ में 46.86 प्रतिशत, सोनभद्र में 49.82 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.25 प्रतिशत, मिर्जापुर में 44.66 प्रतिशत और भदोही में 47.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
जौनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दोपहर तीन बजे तक जिले में सबसे अधिक मतदान मडियाहूं विधानसभा क्षेत्र में 51.26 फीसदी मतदान हुआ वहीं शाहगंज में 50.2 प्रतिशत, मल्हनी में 49.25 प्रतिशत, बदलापुर में 45.33,केराकत में 46.75 प्रतिशत, जौनपुर में 47.18 प्रतिशत, मछलीशहर में 46.75, मुंगरा बादशाहपुर में 43.5 और जाफराबाद में 44.7 फीसदी वोट पड़े थे। तीन बजे तक सर्वाधिक मतदान (50.75 प्रतिशत) वाले चंदौली जिले की मुगलसराय सीट पर 47 प्रतिशत, सकलडीहा सीट पर 49 प्रतिशत, सैयदराजा सीट पर 49.4 प्रतिशत और चकिया (सु) सीट पर 57.6 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा सोनभद्र जिले घोरावल सीट पर 49.13 प्रतिशत, राबर्टसगंज सीट पर 52.15 प्रतिशत, ओबरा में 41.7 प्रतिशत और दुद्धी (सु) 56.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
जौनपुर की मल्हनी सीट पर जनता दल (यू) प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह के साथ बूथ संख्या 102 पर मतदान किया वहीं, मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने वोट डाला। सोनभद्र में राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने 402 ओबरा विधानसभा में मतदान किया। इस बीच सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर बूथ संख्या-108, 109, 111 पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। साथ ही जदयू के प्रत्याशी धनंजय सिंह बूथ पर आकर धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले।”
 
वाराणसी में कबीना मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मलदहिया स्थित बूथ में जाकर मतदान किया जबकि नीलकंठ तिवारी ने शंकुलधरा में प्राइमरी स्कूल स्थित बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। जौनपुर सदर में मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने वोट डाला। गौरतलब है कि इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर सायं छह बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा 03 सीटों, चंदौली जिले की चकिया (सु) तथा सोनभद्र जिले की राबर्टसगंज एवं दुद्धी (सु) सीट पर सायं चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिला प्रत्याशियों सहित 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »