28 Mar 2024, 23:44:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मिशन स्वरोजगार के तहत ऋण के लिए इस तारिख तक करें Apply

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2021 5:52PM | Updated Date: Sep 25 2021 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गयी महत्वाकांक्षी योजना ‘‘ मिशन रोजगार’’ के तहत उत्तर प्रदेश के झांसी में युवा स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण का आवेदन 30 सितम्बर तक कर सकते हैं। नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सेवायोजित करने के लिए शुरू की इस योजना का लाभ युवा लें। शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराये जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराये जाने के लिये दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत और समूह ऋण उपलब्ध कराया जाता है साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबो को विभिन्न ट्रेडो  में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।   

       
उन्होने बताया कि मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में अधिक से अधिक शहरी क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार एवं सेवायोजित कराये जाने हेतु माह अक्तूबर 2021 के अंतिम सप्ताह में 03 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। जनपद झांसी के अन्तर्गत डे-एनयूएलएम-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित निकाय नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर एवं नगर निगम झांसी में बेरोजगार युवाओं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रू 01 लाख से अधिक न हो से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण अधिकतम रू 02 लाख एवं समूह ऋण अधिकतम रू 10 लाख अपना स्वंय का रोजगार स्थापित किये जाने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान आधारित ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।  ऋण आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निकाय एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) झांसी, नगर निगम परिसर से  30 सितम्बर 2021 तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदको को बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करायें जाने पर कार्रवाई की जायेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »