29 Mar 2024, 07:23:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कानपुर में अन्तरराज्यीय एटीएम हैकर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2021 7:22PM | Updated Date: May 10 2021 7:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्तरराज्यीय एटीएम हैकर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए। इस गिरोह का नेटवर्क उड़ीसा, पंजाब, दिल्ली, झारखण्ड प्रान्तों तक फैला हैं।गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम टीमें लगी हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना पर कमिश्नरेट कानपुर की क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अन्तरराज्यीय स्तर पर एटीएम हैकर गिरोह के दो सदस्यों  कानपुर के नौबस्ता यशोदा नगर निवासी अंशु कुशवाहा व संजय गांधी नगर में रहने वाले प्रभात शुक्ला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग एटीएम मशीन में कार्ड डाल कर विड्रॉल ट्रान्सैक्शन करते थे। जैसे ही मशीन पैसे निकालने वाली होती थी तो उसका शटर बलपूर्वक गिरा देते थे, जिससे एटीएम का सर्वर से कनेक्शन टूट जाता था। इसके बाद वह लोग पैसे निकाल लेते थे। सर्वर से डिस्कनेक्शन के कारण ट्रान्सैक्शन कैंसिल दिखाता था और अकाउन्ट में निकाले हुए पैसे वापस आ जाते थे।
 
उन्होंने बताया कि उसनका गिरोह  कानपुर के प्रदेश के अलावा उड़ीसा, पंजाब, दिल्ली, झारखण्ड आदि राज्यों में भी सक्रीय है। गिरोह के अन्य सदस्य इन लोगों को ट्रेनिंग देकर अन्य राज्यों में भेज हैं। उन्होंने बताया कि लगभग हर बैंक में कई खाते खोल कर एटीएम कार्ड बनवा लेते थे। इस तरह हर एक सदस्य के पास अनेक एटीएम कार्ड हो जाते हैं। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 33 हजार रुपये, 42 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »