28 Mar 2024, 23:47:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मोदी सरकार नवंबर तक 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में देगी अनाज : चौधरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2020 5:52PM | Updated Date: Jul 16 2020 5:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है कि कोरोना वायरस संकट के कारण देश में लगाए गये प्रतिबंध को देखते हुए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया है, इसके तहत 80 करोड़ गरीबों को आगामी नवम्बर तक पांच किलो मुफ्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की घोषणा की है। चौधरी ने गुरुवार को बदलापुर विधान सभा के वर्चुअल सम्मेलन में बोलते हुये कहा कि कोरोना वायरस संकट के कारण देश में लगाए गये लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया है , इसके तहत 80 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक पांच किलो मुफ्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की घोषणा की है इसके अलावा गÞरीब महिलाओं को सिलेंडर भी मुफ्त में दिया गया है, प्रवासी मजदूरों और शहरी-ग्रामीण गरीबों की तुरंत आवश्यकता के लिए चार करोड़ लंच पैकेज बांटा गया ताकि कोई भी भूखा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे कि जब कोरोना के मरीजों की संख्या कम थी तब लॉकडाउन किया गया था। उस समय कोरोना वायरस नया था और उसके बारे में बहुत जानकारी भी नही थी। अब सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। मोदी सरकार ने ‘जान है और जहांन है’  के तहत अनलॉक कर दिया गया। सिंह ने कहा कि किसानों के खाते में 2000 रुपये की किश्त डाली गई, 8.70 लाख किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में ये किश्त ट्रांसफर कर दी गई। यह किश्त किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जा रही है। 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500-500 रुपये डाले गये, वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये पेंशन के तौर पर दिए गये दो अलग-अलग किश्तों में ये पैसा दिया गया यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में गया ताकि किसी भी तरह से कोई उनका हक न मार सके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुये कहा की भाजपा के एजेंडा में शामिल राम मंदिर था1 मोदी सरकार ने राम मन्दिर बनवाने का मार्ग प्रशस्त किया। सरकार ने धारा 370  और 35 ए हटाने का काम किया, कामन सिविल कोड लागू करने का काम किया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »