25 Apr 2024, 19:43:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

विकास एनकाउंटर से पुलिस का मनोबल बढ़ा है : रामशंकर कठेरिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2020 2:04PM | Updated Date: Jul 10 2020 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

औरैया। केन्द्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन एवं क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ने शुक्रवार को यहां कहा कि पांच लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर होने से जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा है, वहीं शहीद पुलिसजनों के परिजनों को सुकून मिला है। कठेरिया ने शुक्रवार को जिले के रूरूकलां गांव में शहीद सिपाही राहुल को श्रद्धांजलि व परिजनों से संवेदनाएं प्रकट करने के बाद कहा कि विकास दुबे वास्तव में एक आतंकवादी था जिसने बचपन से अपराधी का जीवन जिया और 2/3 जुलाई की रात्रि दबिश के लिए उसके गांव बिकरू पहुंची पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ हमला बोला जिसमें पुलिस विभाग के एक क्षेत्राधिकारी, तीन उपनिरीक्षक व चार सिपाही शहीद हो गये।
 
उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी कल मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा उज्जैन में पकड़ा गया और आज सुबह उसे जिस कार से कानपुर लाया जा रहा था उसके भौंती के पास दुर्घटना ग्रस्त होने पर पिस्टल लूट फरार होने के प्रयास में पुलिस द्वारा अपराधी विकास का इनकाउंटर कर दिया गया। भाजपा नेता ने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों प्रदेशों की पुलिस बधाई की पात्र है, इससे जहां यूपी की पुलिस का मनोबल बढ़ा है वहीं शहीद पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के परिजनों को सुकून मिला है, इससे अपराधियों में एक संदेश भी गया है कि अपराध की सजा मौत ही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे ऐसी घटनाएं न घटें। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी विकास के कुछ साथी मारे गये हैं, जो बचे हैं वह भी निश्चित रूप से सामने आयेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »