29 Mar 2024, 16:45:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

स्वस्थ तन मन के लिये आम से खास तक ने खूब किया योगाभ्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2020 11:14AM | Updated Date: Jun 21 2020 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में योग की बयार जमकर बही। कोरोना संक्रमण के चलते पार्को में हालांकि योग शिविर अपेक्षाकृत कम रहे लेकिन घर के आंगन और छतों पर लोगों ने सुबह सबेरे स्वस्थ तन मन के लिये योगाभ्यास किया।

भोर चार बजे से ही शहरी क्षेत्रों में स्थित पार्कों में योग के लिये लोग जुटने लगे थे। सूर्य नमस्कार,प्राणायाम,कपाल भाती,अनुलोम विलोम और भ्रामरी समेत विभिन्न योग क्रियायों में मशगूल लोगों ने हालांकि सोशल डिस्टेंिसग का पूर्णत: पालन किया। इस दौरान कुछ पार्को में लगे योग शिविर में भी कोरोना संक्रमण के भय से लोगों ने एक दूसरे से दूरी बनाये रखते हुये योगाभ्यास किया।

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, पीआरडी मंत्री चेतन चौहान,जलशक्तिमंत्री डा महेन्द्र सिंह और ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिह उर्फ मोती सिंह ने अपने अपने घरों के लान में योगाभ्यास किया वहीं बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने परिवार संग कमरे में योग किया। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने योगासन किया। 

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने यूनिट पार्क में योगाभ्यास किया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। ग्रामीण इलाकों में भी योग के प्रति दीवानगी सिर चढ़ कर बोली। लोगबाग कोरोना को हराना है,योग अपनाना है के नारे के साथ गांव की चौपाल,खेत खलिहान में जमते गये और योग के विभिन्न आसनो से खुद को तरोताजा बनाने में जुट गये।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »